ब्रेकिंग न्यूज़

दिल्ली में नहीं थम रहा कोरोना का कहर: लगातार दूसरे दिन आठ मरीजों ने तोड़ा दम, संक्रमण दर 10 फीसदी के करीब

दिल्ली में नहीं थम रहा कोरोना का कहर: लगातार दूसरे दिन आठ मरीजों ने तोड़ा दम, संक्रमण दर 10 फीसदी के करीब

दिल्ली में बुधवार को 20844 लोगों का कोरोना परीक्षण किया गया जिसमें 9.42 फीसदी लोग संक्रमित पाए गए। इस तरह अब तक दिल्ली में 1990355 लोग संक्रमित पाए गए। इनमें से 1957121 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

दिल्ली में कोरोना से दूसरे दिन भी आठ मरीजों ने जान गवा दी। हालांकि संक्रमण दर में कोई इजाफा नहीं हुआ है। कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक गुरुवार को कोरोना के 1964 मामले सामने आए जबकि 1939 को स्वस्थ होने पर अस्पताल व होम आइसोलेशन से छुट्टी दी गई। जबकि आठ मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। विशेषज्ञ इस बात को लेकर चिंतित हैं कि कुछ मरीज जो दूसरी बीमारियों के चलते भर्ती किए जा रहे हैं वे भी कोरोना पॉजिटिव निकल रहे हैं।

दिल्ली में बुधवार को 20844 लोगों का कोरोना परीक्षण किया गया जिसमें 9.42 फीसदी लोग संक्रमित पाए गए। इस तरह अब तक दिल्ली में 1990355 लोग संक्रमित पाए गए। इनमें से 1957121 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 26408 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया।
दिल्ली में कोरोना से मृत्यु दर 1.33 फीसदी है। विभाग के अनुसार दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस घटकर 6826 हो गए। इनमें से होम आइसोलेशन में 4323 और अस्पताल में 539 मरीज भर्ती है। अस्पताल में भर्ती मरीजों में से 170 आईसीयू पर, 184 ऑक्सीजन सपोर्ट पर और 17 वेंटिलेटर पर भर्ती हैं। दिल्ली में बढ़ते मामलों के बीच हॉटस्पॉट की संख्या घटकर 313 हो गई हैं।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!