“01 शातिर लूटेरा/हत्यारा अभियुक्त घायल/गिरफ्तार”
"01 शातिर लूटेरा/हत्यारा अभियुक्त घायल/गिरफ्तार"

थाना खतौली, जनपद मुजफ्फरनगर
अवगत कराना है कि आज दिनांक 28.03.2022 को थाना खतौली पुलिस द्वारा दौराने पुलिस कार्यवाही, 01 शातिर हत्यारे/लूटेरे अभियुक्त को जंगल ग्राम भैंसी, नावला रोड़ से घायल/गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नामः-
1. शहजाद उर्फ गब्बर पुत्र रहीसूद्दीन निवासी किदवई नगर थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
बरामदगीः-
1. 01 तमंचा मय 01 खोखा व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर।
2. 01 काले रंग की स्पलेण्डर मोटरसाइकिल बिना नम्बर।
नोट- गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का लूटेरा प्रवृत्ति का अपराधी है, जो पंजाब एवं उत्तराखण्ड राज्य के थानों से वांछित चल रहा था। जिस पर महाराष्ट्र, पंजाब, उत्तराखण्ड एवं उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपद के थानों पर हत्या, चोरी, लूट एवं गैंगस्टर आदि जैसी संगीन धाराओं में करीब 02 दर्जन अभियोग पंजीकृत है।
मीडिया सेल
मुजफ्फरनगर पुलिस