ब्रेकिंग न्यूज़

उदयपुर में नदी में बहा ट्रक, बारिश के कारण 80 गांवों का संपर्क टूटा, बाड़मेर में स्कूलों में छुट्टी

उदयपुर में नदी में बहा ट्रक, बारिश के कारण 80 गांवों का संपर्क टूटा, बाड़मेर में स्कूलों में छुट्टी

राजस्थान में भारी बारिश के कारण 10 बांध ओवरफ्लो हो गए हैं। वहीं बरसात के कारण उदयपुर के जयसमंद, सलूम्बर, कोटड़ा इलाकों में बारिश ने आफत मचा दिया है। इन क्षेत्रों के 80 से ज्यादा गांवों का संपर्क टूट गया है। बुधवार को झामरी नदी में एक मिनी ट्रक बह गया। ट्रक में चालक सहित तीन लोग सवार थे।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को आगे जाने से रोका भी था लेकिन वह नहीं माना। उसने ट्रक पानी में उतार दिया। तेज बहाव के कारण मिनी ट्रक बह गया लेकिन गनीमत रही कि वो गाड़ी के ऊपर आकर बैठ गए। फिर एक युवक ने जान की बाजी लगाकर रस्सी के सहारे उन्हें निकाला।

उदयपुर की नौ नदियां, नहरें उफान पर हैं। जयसमंद के कुराबड़ में रूपारेल नदी के तेज बहाव में बाइक सवार दो लोग बह गए। हालांकि, वो तैरकर बहार आ गए। उनकी बाइक बह गई। जयसमंद की सहायक नदी सिरोली में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जयसमन्द के उथरदा में तेज धार में पुल ही बह गया। ऐसे में कुराबड़ पंचायत समिति और सलूम्बर पंचायत समिति के 30-35 गांवों का संपर्क टूट गया है।

जयसमंद में पिछले 24 घंटे में 148 एमएम और कोटड़ा में 130 एमएम बरसात हुई है। जयसमंद में अबतक 1400 एमएम बरसात हो चुकी है। कोटड़ा में भारी बरसात से 24 घंटे से बिजली गुल है। कोटड़ा के कई गांवों का सम्पर्क टूट चुका है। मदार इलाके का भी आसपास के गांव से संपर्क टूट गया है।

बाड़मेर में बीते 36 घंटों से रुक-रुक बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। जिसके बाद कलेक्टर ने अलर्ट के बाद गुरुवार को निजी और सरकारी स्कूलों में बच्चों की छुट्टी कर दी है। इसके साथ ही अधिकारियों को अलर्ट रहने और फील्ड में जाने के निर्देश दिए हैं।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!