देश
रामबन में अचानक आई बाढ़, एक महिला और बच्चा लापता, रेस्क्यू टीम मौके पर
रामबन में अचानक आई बाढ़, एक महिला और बच्चा लापता, रेस्क्यू टीम मौके पर

जम्मू संभाग के जिला रामबन की पंचायत नीरा में तेज बारिश के बाद अचानक बाढ़ आ गई। सूत्रों के अनुसार, यहां एक महिला और बच्चा लापता हो गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही तहसीलदार रामबन, उपाधीक्षक (मुख्यालय) और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची है। बताया जा रहा है कि कुछ घरों को भी अचानक आई बाढ़ ने नुकसान पहुंचाया है। फिलहाल, प्रशासन की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं हुई है। बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिया गया है।