आर्य एकेड़मी इण्टरनेशनल स्कूल में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत हुआ प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन
आर्य एकेड़मी इण्टरनेशनल स्कूल में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत हुआ प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

आर्य एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का विषय स्वतंत्रता आंदोलन की यात्रा रहा। सर्वप्रथम बच्चों को पृथ्वी, नीर, अकाश, अग्नि, और वायु नाम से हाउस में चार दौर के लिए विभाजित किया गया तत्पश्चात प्रथम दौर (वार्म अप राउंड) में सभी हाउस से प्रश्न पूछे गए। जिसमें भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन पर आधारित प्रश्नों का बच्चों ने क्रमानुसार उत्तर दिया। दूसरे दौर (पिकअप द स्लिप) में बच्चों ने एक-एक स्लिप चुनकर उन पर लिखे प्रश्नों के उत्तर दिए। तृतीय दौर (बजर राउंड) में बच्चों को एक-एक ऑडियो सुनाई गई जिसमें बच्चों ने ऑडियो को पहचान कर उस प्रमुख नेता के विषय में बताया। चतुर्थ दौर (रैपिड फायर) में बच्चों से कुछ प्रमुख प्रश्न तेजी के साथ पूछे गए। अंत में आकाश हाउस के छात्र सर्वाधिक अंक प्राप्त कर विजयी हुए। विजयी हाउस को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया तथा सभी प्रतिभागी छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम के अंत में स्कूल डायरेक्टर सुघोष आर्य एड़वोकेट ने सभी बच्चों को भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन एवं कुछ प्रमुख नेताओं के विषय से अवगत कराया। , प्रधानाचार्या सोनिका आर्या ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर शिक्षकों और सभी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए मंगल भविष्य की कामना की