ब्रेकिंग न्यूज़

लापता युवक का कंकाल मिलने पर भड़के ग्रामीण, गुस्साए लोगों ने किया पथराव, एसओ घायल

लापता युवक का कंकाल मिलने पर भड़के ग्रामीण, गुस्साए लोगों ने किया पथराव, एसओ घायल

बदायूं के वजीरगंज थाना इलाके में लापता युवक का कंकाल मिलने पर परिवार वाले और ग्रामीण भड़क गए। उन्होंने हत्या का आरोप लगाते हुए जाम लगा दिया और पुलिस टीम पर ही पथराव कर दिया।

बदायूं के वजीरगंज थाना इलाके के गांव पेपल निवासी 20 वर्षीय सुखबीर का शनिवार सुबह आंवला रोड किनारे कंकाल पड़ा मिला। वह 24 जुलाई से लापता था। उस दिन वह खेत पर जाने की बात कहकर घर से निकला था। रात तक घर नहीं लौटा तो परिवार वालों ने 26 जुलाई को पुलिस को सूचना दी।
बाद में चार लोगों के खिलाफ अपहरण की एफआईआर दर्ज कराई। इसके बावजूद पुलिस उसका पता नहीं लगा सकी। शनिवार सुबह उसका कंकाल मिलने पर परिवार वाले और ग्रामीण भड़क गए। उन्होंने हत्या का आरोप लगाते हुए जाम लगा दिया और पुलिस टीम पर ही पथराव कर दिया।
जिसमें एसओ प्रकाश सिंह घायल हो गए। ग्रामीणों के पथराव करने पर पुलिस टीम भाग गई। बाद में मौके पर पहुंचे एसपी देहात और प्रशासनिक अधिकारियों ने परिवार वालों को समझाने की कोशिश की। दोपहर तक सभी पुलिस अधिकारी मौके पर जमे रहे लेकिन परिवार वाले जाम खोलने के लिए तैयार नहीं हुए।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!