टूटा गमों का पहाड़: तेज बारिश में अचानक गिरा लिंटर, मलबे में दबकर महिला की मौत, पति गंभीर रूप से घायल
टूटा गमों का पहाड़: तेज बारिश में अचानक गिरा लिंटर, मलबे में दबकर महिला की मौत, पति गंभीर रूप से घायल

सहारनपुर जनपद में मिर्जापुर थाना क्षेत्र के गांव काशीपुर नौगांवा में बुधवार रात्रि तेज बारिश के दौरान अचानक मकान का लिंटर गिर गया। वहीं हादसे में महिला की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया कि दंपती घेर में सो रहे थे, इसी दौरान यह हादसा हुआ।
घटना रात्रि 1:30 बजे की है। प्रवीण चौहान उर्फ बंटी का घेर गांव से बाहर की तरफ है। रोजाना की तरह दोनों बुधवार की रात्रि बंटी व उसकी पत्नी डोली (37) 12 बजे के लगभग घेर में सोने गए थे। रात्रि में एक बजे आई भयंकर बारिश में उनके घेर की साइड में खेतों में पानी भरने से एक साइड की दीवार ढह गई। इसके बाद लिंटर तेज आवाज के साथ धड़ाम से दोनों के ऊपर आ गिरा। लिंटर गिरते ही डोली की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं बंटी जैसे-तैसे बाहर निकला और आसपास के घेर में सो रहे ग्रामीणों को शोर मचाकर जगाया। ग्रामीणों ने किसी तरह से डोली को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बंटी को काफी चोट आई है। उसके परिजनों ने एंबुलेंस बुलाकर उसको सहारनपुर अस्पताल में भर्ती कराया है।