LIVE UPDATES : क्यों अहम है इस बार का मानसून सत्र? इन मुद्दों पर रहेगा फोकस
LIVE UPDATES : क्यों अहम है इस बार का मानसून सत्र? इन मुद्दों पर रहेगा फोकस

News in hindi
|
LIVE
|
LIVE UPDATES : क्यों अहम है इस बार का मानसून सत्र? इन मुद्दों पर रहेगा फोकस
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jul 18, 2022 11:30 AM
LIVE UPDATES : क्यों अहम है इस बार का मानसून सत्र? इन मुद्दों पर रहेगा फोकस
संसद जिससे देश को बहुत कुछ हासिल होता है। इसी हासिल में एक होता है किसी नेता का उभरना, लोकनीतियों के लिए बिल का गढ़ना और आतंरिक और बाहरी शक्तियों से कैसे मिलकर है लड़ना। हमारी विधायिकी और इस नाते हमारे लोकतंत्र का घर है संसद। संसद के मानसून सत्र का 18 जुलाई से आगाज हो गया। पिछले 71 वर्षों से लोकतंत्र के मंदिर संसद से भारत का शासन चलता आया है। ये सत्ता और विपक्ष के बीच मंथन का केंद्र है। इसी भवन के कक्षों से जननायकों और मार्गदर्शकों ने देश को हर बार एक नई दिशा दी। संसद का यह मानसून सत्र खास रहने वाला है। 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान हो गया। संसद भवन में कुल मतदान 99.18% हुआ। वहीं, 6 अगस्त को उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होगा।
इस सत्र में सरकार कई बिलों को सदन में पेश करने वाली है। इनमें बजट सत्र के समय संसदीय समिति के पास भेजे गए 4 बिल भी शामिल हैं। सत्र का समापन 12 अगस्त को होगा। कांग्रेस प्रवर्तन निदेशालय की ओर से राहुल गांधी से पूछताछ, महंगाई, बेरोजगारी और अन्य अहम मुद्दों को लेकर सरकार को घेर सकती है। इसके अलावा विपक्ष अग्निपथ, नुपुर शर्मा, ईडी-सीबीआई के दुरुपयोग सहित कई अहम मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार को घेरने के आसार है। मानसून सत्र को सुचारू रूप से चलाने के लिए बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में कई विपक्षी दल नदारद भी रहे। इनमें सपा, बसपा, टीआरएस, नेशनल कांफ्रेंस, एआईएमआईएम और शिवसेना सहित कई विपक्षी पार्टियां नदारद रहीं।