ब्रेकिंग न्यूज़

In Agra: ताजनगरी में कोरोना संक्रमण की दर बढ़ी, सात दिन में 205 मरीज मिले, बरतें सावधानी

In Agra: ताजनगरी में कोरोना संक्रमण की दर बढ़ी, सात दिन में 205 मरीज मिले, बरतें सावधानी

शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण फिर पांव पसार रहा है। मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। स्थिति यह है कि बीते सात दिन में संक्रमण की दर आठ गुना तक बढ़ गई है

आगरा में कोरोना का संक्रमण फिर से बढ़ने लगा है। बीते सात दिन में संक्रमण की दर आठ गुना तक बढ़ गई है। 7925 लोगों की जांच में 205 नए मरीज मिले हैं। सबसे ज्यादा मरीज दयालबाग क्षेत्र में मरीज मिल रहे हैं। चिकित्सक अभी संक्रमण बढ़ने की आशंका जता रहे हैं।

सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव का कहना है कि बीते सात दिन से संक्रमण की दर तेजी से बढ़ी है। हाल यह है कि सात दिन पहले औसतन रोजाना पांच से आठ मरीज मिल रहे थे, अब यह संख्या 80 तक पहुंच गई है। इसकी बड़ी वजह लोगों का कोविड नियमों की अनदेखी है। त्योहार के कारण दूसरे राज्यों से आवागमन अधिक होना भी वजह है। अभी संक्रमण बढ़ने का खतरा अधिक है। ऐसे में स्टेशन के अलावा संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों को चिह्नित कर उनके नमूने लेकर जांच करा रहे हैं।

बूस्टर डोज लगवाने में भी लोग अभी लापरवाही बरत रहे हैं। जिले में 18 साल से अधिक उम्र के 33.97 लाख लोग हैं, जिसमें से अभी तक महज 2.44 लाख लोगों ने बूस्टर डोज लगवाया है। जिला टीकाकरण प्रभारी डॉ. संजीव वर्मन ने बताया कि बूस्टर डोज निशुल्क करने के बाद संख्या बढ़ी है, लोगों से अपील है कि टीका जरूर लगवा लें।

एसएन मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. मनीष बंसल ने बताया कि ओपीडी में बुखार-खांसी, गले में खराश के करीब 30 फीसदी मरीज हैं। ये मौसमी बुखार है। बुखार शुरू होने पर मरीज डॉक्टर से दवा ले रहे हैं तो वह तीन से पांच दिन में बुखार ठीक हो रहा है। मधुमेह समेत अन्य बीमारी से ग्रसित हैं और बीच में दवाएं छोड़ने पर सात से 10 दिन तक बुखार परेशान कर रहा है। इसमें ठंडे पानी से बचें और आराम करने के साथ पौष्टिक भोजन जरूरी है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!