ब्रेकिंग न्यूज़

मुंबई के एक फिल्म सेट में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की 10 गाड़ियां, किसी के हताहत होने की खबर नहीं

मुंबई के एक फिल्म सेट में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की 10 गाड़ियां, किसी के हताहत होने की खबर नहीं

मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के उपनगर अंधेरी (पश्चिम) में शुक्रवार को एक फिल्म के सेट में अचानक आग लग गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अंधेरी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बगल में चित्रकूट ग्राउंड में स्थापित एक फिल्म सेट में आग लग गई। जिसके तुरंत बाद दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई।

मंबई फायर ब्रिगेड के मुताबिक, शाम करीब 4:30 बजे लिंक रोड पर स्टार बाजार के पास अंधेरी पश्चिम क्षेत्र में लेवल 2 में आग लगने की सूचना मिली। दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग कथित तौर पर 1000 वर्ग फुट क्षेत्र की एक दुकान में लगी है। अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

फिल्म सेट पर लगी आग इतनी ज्यादा भीषण थी कि दूर से लोगों को धुएं के काले गुबार दिखाई दे रहे थे। हालांकि किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। दमकलकर्मी आग बुझाने में जुटे हुए हैं। मुंबई से आए दिन आग लगने की खबरें सामने आती हैं। इससे पहले माह की शुरुआत में एक सुपरमार्केट में भीषण आग लगी थी।

नगर निकाय के एक अधिकारी ने बताया था कि पवई इलाके के एक सुपरमार्केट में लगी आग की घटना में किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं है। उन्होंने कहा था कि पवई के हीरानंदानी क्षेत्र में मुख्य सड़क पर हाइको सुपरमार्केट में सुबह आग लगी। मौके पर दमकल की कम से कम नौ गाड़ियां और अन्य उपकरण भेजे गए। जिसकी मदद से आग पर काबू पाया गया।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!