ब्रेकिंग न्यूज़

पश्चिम बंगाल के डोमोहानी में ट्रेन हादसा, बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरे, कई लोग जख्मी

पश्चिम बंगाल के डोमोहानी में ट्रेन हादसा, बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरे, कई लोग जख्मी


कोलकाता। पश्चिम बंगाल के डोमोहानी में गुरुवार की शाम गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में कई लोगों के हताहत होने की खबर है। हादसे की वजह से ट्रेनों की आवाजागी प्रभावित हुई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह हादसा डोमोहानी में शाम पांच बजकर पांच मिनट पर हुआ है। फिलहाल राहत एवं बचाव कार्य जारी है। समाचार एजेंसी एएनआई ने गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की तस्वीरें साझा की है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस के स्लीपर कोच के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए। जिसमें कई लोग जख्मी हुए हैं। फिलहाल राहत एवं बचाव कार्य जारी है और स्थानीय लोग भी जख्मियों को ट्रेन से बाहर निकालने में मदद कर रहे हैं। आपको बता दें कि जख्मी लोगों को पास के ही अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि हादसे वाली जगह से रेस्क्यू ट्रेन को भेजा गया है। इसके अलावा एक ट्रेन कटिहार से भी आ रही है। अबतक तकरीबन 15 लोगों को अस्पताल पहुंचाया जा चुका है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!