ब्रेकिंग न्यूज़

ग्लोबल टाइगर डे के अवसर पर भाषण, वाद-विवाद व चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

ग्लोबल टाइगर डे के अवसर पर भाषण, वाद-विवाद व चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

आज *29 जुलाई 2022* को *ग्लोबल टाइगर डे* के अवसर पर आर्य कन्या इंटर कॉलेज बुढ़ाना में *भाषण प्रतियोगिता*, *चित्रकला प्रतियोगिता* व *वाद-विवाद प्रतियोगिता* का आयोजन किया गया जिसमें सफल छात्राओं खुशी, निशा, तुलसी, माहे नूर, चाहत यशस्वी, यशवी, सानिया व इरा को
*बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ* के अंतर्गत सम्मानित किया गया।
डॉ. राजीव कुमार द्वारा छात्राओं को *ग्लोबल टाइगर डे* के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई।
ग्लोबल टाइगर डे की शुरुआत रूस के *सेंट पीटर्सबर्ग समिट 2010* में हुई थी।
इंटरनेशनल टाइगर डे 2022 की थीम *”इंडिया लॉन्च प्रोजेक्ट टाइगर टू रिवाइव द टाइगर पापुलेशन*”है।
विश्व में वर्तमान में *13 टाइगर रेंज देशों* में लगभग
*3900 टाइगर* हैं ।
हमारे देश में बाघ की आबादी दुनिया की लगभग 80% है और वर्तमान में कुल *53 टाइगर रिजर्व* हैं। ग्लोबल टाइगर डे का आयोजन जिलाधिकारी महोदय
श्री चंद्र भूषण सिंह एवं
जिला प्रोबेशन अधिकारी महोदय श्री सतीश चंद गौतम के निर्देशन में डॉ. राजीव कुमार सदस्य बाल कल्याण समिति द्वारा किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं के बीच जन जागरूकता फैलाना वह बाघों का संरक्षण करना है।
भाषण प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता व चित्रकला प्रतियोगिता में आर्य कन्या इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ अरुणा त्यागी, प्रवक्ता अर्चना, परमेश व वन विभाग से वन दरोगा अंशीलाल ,राजेश एवं शिवराज सिंह व रिहान का विशेष सहयोग रहा।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!