रहस्यमयी राखी से जले चाचा भतीजे, एक हफ्ते पहले भी जला था एक युवक
रहस्यमयी राखी से जले चाचा भतीजे, एक हफ्ते पहले भी जला था एक युवक

मुजफ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र में गंग नहर के किनारे बरसों से दूर-दूर तक पड़ी हुई राखी जानलेवा साबित हो रही है। मंगलवार को गंग नहर के किनारे लकड़ी इक्कठी रहे दो चाचा भतीजे इस राखी की चपेट में आ गए और बुरी तरह से झुलस गए। दोनों को गंभीर हालत में सीएचसी भोपा लाया गया, जहां से उन्हें मुजफ्फरनगर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया, जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने दोनों को प्राथमिक उपचार देकर गंभीर हालत देखते हुए मेरठ के लिए रेफर कर दिया। अभी एक हफ्ता पहले भी इसी क्षेत्र में एक और व्यक्ति इसी राखी में फस कर बुरी तरह झुलस गया था, जिसका अभी भी उपचार चल रहा है। एक हफ्ते में तीन लोग इस राखी में झुलस कर जीवन मृत्यु से लड़ रहे हैं लेकिन कोई भी संबंधित प्रशासनिक अधिकारी सुध लेने को तैयार नही और अभी और लोगों के झुलसने के इंतजार में हैं। पिछले हफ्ते राखी मालिक पर भोपा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर खानापूर्ति तो कर ली लेकिन इसके बाद कोई कार्यवाही नहीं की। यहां राखी के नीचे केमिकल का मामला भी सामने आ रहा है, बताया जा रहा है कि इस राखी के नीचे कोई खतरनाक केमिकल दबा हुआ है, जिसके चलते यहां बार बार हादसे हो रहे हैं। इस मामले को गंभीरता से लेने की बजाए प्रशासनिक अधिकारियों ने इस मामले को ठंडे बस्ते में डाल रखा है और हादसे पर हादसे होते जा रहे हैं। इस प्रकरण में कोई भी अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है।।