धर्म
वास्तु टिप्स : घर के मंदिर में कभी ना रखें ये चीजें
वास्तु टिप्स : घर के मंदिर में कभी ना रखें ये चीजें

घर में पूजा-पाठ करने से सकारात्मकता आती है और घर के सभी लोगों का मन शांत रहता है. अक्सर ऐसा होता है कि हमारे पर जब विपदा आती है तो हम अपने घर के मंदिर में भगवान के सामने बैठकर उनसे आई विपदा को खत्म करने की मिन्नतें करने लगते हैं जिससे हमारे मन को शांति मिलती है. कई बार देखा गया है कि घर के मंदिर में हम कुछ ऐसी चीजें रख देते हैं, जिससे भगवान रूठ सकते हैं. पर हमें यह नहीं पता होता वो क्या चीजें हैं जिससे भगवान रुठ सकते हैं या हमारे घर में नकारात्मकता फैल सकती है. रौद्र रूप वाले भगवान की प्रतिमा एवं नटराज जी की मूर्ति, एवं जो मूर्ति खंडित हो गई है उनको पूजा घर में रखना निषेध माना गया है और इसके अलावा कभी भी मुरझाए हुए फूल अर्पण नहीं करने चाहिए,जिसको घर के मंदिर में कभी नहीं रखना चाहिए.