उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश में दर्दनाक हादसा! प्रेग्नेंट महिला को ट्रक ने कुचला, सड़क पर ही पेट से बाहर आ गया नवजात बच्चा

उत्तर प्रदेश में दर्दनाक हादसा! प्रेग्नेंट महिला को ट्रक ने कुचला, सड़क पर ही पेट से बाहर आ गया नवजात बच्चा


फिरोजाबाद (उत्तर प्रदेश)। कहते है कि जाको राखे साइया मार सके न कोई! कई बार ऐसे चमत्कार हमारी आंखों के सामने हो जाते हैं जिनपर विश्वास कर पाना मुश्किल होता हैं। कुछ ऐसी ही एक घटना उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से सामने आयी थी। यह घटना तो बहुत दर्दनाक थी लेकिन इसी बीच लोगों ने ईश्वर के चमत्कार होतो हुए देखा। एक महिला गर्भवती महिला को ट्रक ने कुचल दिया महिला की तो मौत हो गयी लेकिन उनकी कौख नें पल रहा बच्चा पेट से बाहर आ गया। हादसा इतना दर्दनाक था कि ट्रक गर्भवती के उपर से निकल गया। महिला का पेट फट गया और बच्चा बाहर आ गया। बच्चा पूरी तरह से ठीक हैं और अस्पतान की नर्सरी में हैं। अस्पताल स्टाफ बच्चे की देखभाल कर रहे हैं।

फिरोजाबाद जिले के नारखी क्षेत्र में ट्रक की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी लेकिन मौत से चंद लम्हे पहले महिला ने सड़क पर ही एक बच्ची को जन्म दिया। बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) मुकेश चंद्र मिश्रा ने बृहस्पतिवार को बताया कि आगरा जिले का धनौला निवासी रामू अपनी आठ माह की गर्भवती पत्नी कामिनी के साथ मोटरसाइकिल से फिरोजाबाद के नारखी थाना क्षेत्र स्थित वजीरपुर कोटला में अपनी ससुराल जा रहा था।

उन्होंने बताया कि रास्ते में बरतरा गांव के पास पीछे से आ रहे एक ट्रक ने मुकेश की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे कामिनी सड़क पर गिर पड़ी और उसने सड़क पर एक बच्ची को जन्म दे दिया। उन्होंने बताया कि टक्कर के बाद ट्रक कुछ क्षण के लिए रुका लेकिन फिर ट्रक चालक ने वाहन तेजी से भगाने का प्रयास किया जिससे ट्रक का पिछला पहिया महिला के सिर पर चढ़ता हुआ निकल गया।

इस घटना में महिला की मौत हो गयी जबकि बच्ची पूरी तरह सुरक्षित है। महज चंद लम्हों में जीवन और मौत की इस घटना ने लोगों को हतप्रभ कर दिया। मिश्रा ने बताया कि घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दी। शाम को शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!