नई दिल्ली
दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन में तकनीकी खामी के चलते सेवा बाधित
दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन में तकनीकी खामी के चलते सेवा बाधित

नयी दिल्ली। दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन के एक खंड में मंगलवार को तकनीकी खामी के कारण सेवाओं में विलंब हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। ब्लू लाइन सेवा द्वारका सेक्टर-21 से नोएडा के इलेक्ट्रॉनिक सिटी और वैशाली के बीच संचालित होती है।
इसे भी पढ़ें: यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में दस लाख करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य : योगी आदित्यनाथ
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने ट्वीट किया, ‘‘ब्लू लाइन अपडेट: इन्द्रप्रस्थ से यमुना बैंक के बीच सेवाओं में विलंब। अन्य लाइनों में सेवा सामान्य।’’ एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तकनीकी खामी के कारण मेट्रो सेवा में विलंब हुआ।