कांवडियों को चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार….
कांवडियों को चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार....

मुजफ्फरनगर….. जनपद में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से कावड़ियों के लिए लगाए गए राजकीय चिकित्सा शिविरों का मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार के द्वारा निरीक्षण किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा पुरकाजी ब्लॉक के धमातपुल, तुगलपुर कम्हेडा व नगंला दूहेली में राजकीय चिकित्सा शिविरों का, मोरना ब्लॉक के निरंगाजनी झाल, बेलडा नहर पुल, भोपा नहर पुल एवं जौली में लगाए गए चिकित्सा स्वास्थ्य शिविरो का, जानसठ ब्लॉक में नंगला मंदौड, नंगला मुबरिकपुर व चित्तौड़ा झाल पर, खतौली ब्लॉक के सराय रसूलपुर ,खतौली नहर एवं सठेढी नहर पुल मे लगाए गए राजकीय चिकित्सा शिविरों का निरीक्षण किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद का स्वास्थ्य विभाग कावड़ियों को चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह से तैयार है, उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के समस्त चिकित्सा अधिकारियों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे अपनी पूरी सजगता, निष्ठा और सेवा भाव के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें।