थाना छपार पुलिस द्वारा ग्राम बरला में हुई चोरी का सफल अनावरण करते हुए करीब 05 लाख कीमत के आभूषण सहित किए गए दो अभियुक्त गिरफ्तार
थाना छपार पुलिस द्वारा ग्राम बरला में हुई चोरी का सफल अनावरण करते हुए करीब 05 लाख कीमत के आभूषण सहित किए गए दो अभियुक्त गिरफ्तार

अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर वांछित/वारण्टी अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतू वरिष्ठ पलिस अधीक्षक, श्री विनीत जायसवाल के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत व पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक छपार श्री आशुतोष कुमार के नेतृत्व में थाना छपार पुलिस द्वारा दिनांक 05.06.2022 की रात्रि में ग्राम बरला में शादी समारोह के अवसर पर हुई चोरी का सफल अनावरण करते हुए 02 चोर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम व पताः-*
*1.* आमिर पुत्र नोमान निवासी बरला थाना छपार मुजफ्फरनगर।
*2.* तनजीर पुत्र इंतजार निवासी उपरोक्त।
*बरामदगीः-*
*1.* सोने के 2 हार।
*2.* कंगन सोने के 07 नग।
*3.* सोने के टॉप्स 02 जोड़ी।
*4.* चांदी के आभूषण 500 ग्राम।
(उपरोक्त चोरी किए गए माल की कीमत लगभग 05 लाख रुपये है।)
*5.* 02 मोबाइल(घटना में प्रयुक्त)
*6.* 01 मोटरसाइकिल।
*7.* 01 तमंचा व 02 जिंदा कारतूस 315 बोर ।
*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
*1.* प्रभारी निरीक्षक श्री आशुतोष कुमार थाना छपार, मुजफ्फरनगर।
*2.* व0उ0नि0 श्री प्रवीण कुमार शर्मा थाना छपार, मुजफ्फरनगर।
*3.* उ0नि0 श्री मशकूर अली त्यागी थाना छपार, मुजफ्फरनगर।
*4.* का0 1755 दिलीप कुमार थाना छपार, मुजफ्फरनगर।
*5.* का0 1836 हरमेश कुमार, थाना छपार, मुजफ्फरनगर।
*6.* का0 2214 विपिन कुमार थाना छपार, मुजफ्फरनगर।
*मीडिया सेल*
*मुजफ्फरनगर पुलिस*