Shooting World Cup: अर्जुन बबूता ने 10 मीटर एयर राइफल में जीता स्वर्ण पदक
Shooting World Cup: अर्जुन बबूता ने 10 मीटर एयर राइफल में जीता स्वर्ण पदक

चांगवन।युवा भारतीय निशानेबाज अर्जुन बबूता ने सोमवार को यहा आईएसएसएफ विश्व कप की पुरुष 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में देश के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता। स्वर्ण पदक के मुकाबले में अर्जुन ने तोक्यो ओलंपिक के रजत पदक विजेता लुकास कोजेंस्की को 17-9 से हराया।
इसे भी पढ़ें: Sunil Gavaskar Birthday: 73 साल के हुए लिटिल मास्टर गावस्कर, उनके खास रिकॉर्ड पर एक नजर
पंजाब के 23 साल के अर्जुन 2016 से भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इससे पहले वह रैंकिंग मुकाबले में 661.1 अंक के साथ शीर्ष पर रहते हुए स्वर्ण पदक के मुकाबले में जगह बनाने में सफल रहे थे। यह अर्जुन का सीनियर टीम के साथ पहला स्वर्ण पदक है। उन्होंने अजरबेजान के गबाला में 2016 जूनियर विश्व कप में स्वर्ण पदक जीता था। स्पर्धा में हिस्सा ले रहे एक अन्य भारतीय पार्थ मखीजा 258.1 अंक के साथ चौथे स्थान पर रहे। इजराइल के 33 साल के सर्गेई रिक्टर 259.9 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे।