वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा थाना पुरकाजी का आकस्मिक निरीक्षण कर मौजूद अधिकारियों/कर्मचारियों को आगामी त्योहार बकरीद एवं कांवड़ यात्रा की तैयारियों के सम्बन्ध में दिये आवश्यक दिशा निर्देश
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा थाना पुरकाजी का आकस्मिक निरीक्षण कर मौजूद अधिकारियों/कर्मचारियों को आगामी त्योहार बकरीद एवं कांवड़ यात्रा की तैयारियों के सम्बन्ध में दिये आवश्यक दिशा निर्देश

आज दिनांक 06.07.2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर, श्री विनीत जायसवाल द्वारा थाना पुरकाजी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सर्वप्रथम थाना पर स्थित महिला हैल्प डैस्क/आगुन्तक कक्ष का निरीक्षण कर प्रतिदिन आने वाली महिला शिकायतों एवं उनके निस्तारण की स्थिति के बारे में जानकारी की गई तदोपरान्त थाना कार्यालय, मालखाना, बंदी गृह, संतरी पहरा, कम्प्यूटर कक्ष, विवेचक कक्ष आदि का निरीक्षण किया गया साथ ही थाने पर नियुक्त दिवसाधिकारी को जनसुनवाई के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । महोदय द्वारा मालखाने में रखे शस्त्रों, दंगा नियंत्रण उपकरणों की साफ सफाई व रख रखाव का जायजा लिया व थाना कार्यालय में रखे अभिलेखों के रखरखाव की स्थिति देखी गई । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा त्यौहार रजिस्टर, टॉप-10 अपराधियों की सूची का अवलोकन कर अपराधियों पर और अधिक प्रभावी कार्यवाही करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया ।
आम जनता के लिये स्वच्छ वातावरण स्थापित करते हुये जन सामान्य के बैठने एवं स्वच्छ पेय जल व प्रसाधन आदि की व्यवस्था करने तथा थाने को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के लिए स्वच्छता अभियान हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना पुरकाजी को निर्देशित किया गया । महिला सशक्तिकरण, जनमानस की समस्याओं के निस्तारण व अपराध नियंत्रण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये । महिला सम्बन्धित शिकायतों/अपराधों को प्राथमिकता पर लेते हुये गुण-दोष के आधार पर निष्पक्ष, त्वरित, प्रभावी कार्यवाही करने हेतु बताया गया ।
आगामी त्योहार बकरीद एवं कांवड़ यात्रा की तैयारियों के सम्बन्ध में पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया कि ड्यूटी में किसी तरह की लापरवाही न बरती जाये, ड्यूटी करते समय सजग व सचेत रहे ताकि अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश रहे तथा क्षेत्र में कोई भी अप्रिय घटना न हो पाये । त्योहार रजिस्टर का अवलोकन कर सभी पुराने विवादों को सुलझा लिया जाए तथा नियमानुसार निरोधात्मक कार्यवाही भी की जाए । पीस कमेटी की बैठक लेकर सभी के सहयोग से आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराएं ।
*मीडिया सेल*
*मुजफ्फरनगर पुलिस*