मुजफ्फरनगर
विश्व शांति के लिए अनिश्चित काल के लिए चल रही है श्री सालासर बालाजी धाम के सेवादारों द्वारा साप्ताहिक गौ सेवा
विश्व शांति के लिए अनिश्चित काल के लिए चल रही है श्री सालासर बालाजी धाम के सेवादारों द्वारा साप्ताहिक गौ सेवा

.
*गौ सेवा में सभी सहयोगी बने.. राजीव बंसल*
श्री सालासर बालाजी धाम मुजफ्फरनगर के मुख्य सेवादार राजीव बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री सालासर बालाजी धाम के सेवादारों द्वारा पचैंण्डा रोड स्थित श्री कृष्ण गौशाला में साप्ताहिक गौ सेवा विश्व शांति के लिए अनिश्चित काल के लिए निरन्तर चल रही है जो प्रत्येक सप्ताह दिन बुधवार को सुबह 7:30 बजे से की जा रही है।
राजीव बंसल ने कहा कि विश्व व परिवार की सुख शांति हेतु आज सभी वर्गों के लोगों को गौ सेवा में आवश्यक रूप से सहयोगी बनना चाहिए।
आज की गौ सेवा में अनेकों सेवादार शामिल रहे।