ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़मुजफ्फरनगर

“02 गौ-तस्कर अभियुक्त गिरफ्तार, जिन्दा गौवंश व गौकशी के उपकरण बरामद”

"02 गौ-तस्कर अभियुक्त गिरफ्तार, जिन्दा गौवंश व गौकशी के उपकरण बरामद"

थाना भोपा, जनपद मुजफ्फरनगर

अवगत कराना है कि आज दिनांक 16.08.2021 को थाना भोपा पुलिस द्वारा दौराने पुलिस कार्यवाही के 02 गौ-तस्कर अभियुक्तों को जंगल ग्राम यूसुफपुर से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम-
1. अल्ला मेहर पुत्र युसुफ निवासी ग्राम युसुफपुर थाना भोपा मुजफ्फरनगर।
2. तहसीम पुत्र फजल निवासी ग्राम अमीरनगर थाना तितावी मुजफ्फरनगर।

बरामदगी-
1. 01 रास गौवंश (जिन्दा)।
2. 01 तमंचा मय 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर।
3. गौकशी के उपकरण-02 छुरी, 01 कुल्हाडी, 01 बांक, 01 रस्सी आदि।

मीडिया सेल
मुजफ्फरनगर पुलिस

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!