उद्योग जगत

दिल्ली के IGI एयरपोर्ट के नाम बड़ी उपलब्धि, लगातार चौथी बार चुना गया सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डा

दिल्ली के IGI एयरपोर्ट के नाम बड़ी उपलब्धि, लगातार चौथी बार चुना गया सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डा


नयी दिल्ली। दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाईअड्डा ‘स्काईट्रैक्स विश्व हवाईअड्डा पुरस्कार’ की सूची में देश और दक्षिण एशिया का लगातार चौथी बार सबसे ‘श्रेष्ठ’ हवाईअड्डा बना है। जीएमआर ने शुक्रवार को जारी एक बयान में यह जानकारी देते हुए बताया कि कुल रैंकिंग में भी आईजीआई सुधार के साथ 37वें स्थान पर आ गया है, जो एक साल पहले 45वें पर था।

बयान में कहा गया कि जीएमआर इंफ्रा के नियंत्रण वाले हवाईअड्डे को भारत और दक्षिण एशिया में ‘सबसे साफ-सुथरा हवाईअड्डा‘ भी घोषित किया गया है। बयान के अनुसार, यह पुरस्कार ‘वैश्विक हवाईअड्डा ग्राहक संतुष्टि सर्वेक्षण’ पर आधारित है। इसमें दुनिया के 500 हवाईअड्डों का ग्राहक सेवा और सुविधाओं के आधार पर आकलन किया जाता है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!