




अवगत कराना है कि आगामी जुमे की नमाज को जनपद में शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण मे संपन्न कराने, कानून व सुरक्षा व्यवस्था को सुद्रढ रखने हेतु आज दिनांक 16.06.2022 को *SSP श्री अभिषेक यादव महोदय द्वारा पुलिस बल के साथ नगर क्षेत्र मे* तथा समस्त पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थानाक्षेत्र मे दंगा नियंत्रण उपकरण के साथ फ्लैग मार्च किया जा रहा है।
फ्लैग मार्च के दौरान स्थानीय लोगों से अपील की जा रही है कि शांति व्यवस्था बनाए रखे तथा किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दे, अफवाहों की पुष्टि पुलिस/प्रशासन से करे। जनपदीय पुलिस द्वारा सख्त चेतावनी भी दी जा रही है कि जो भी साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करेगा उसपर तत्काल कार्यवाही की जाएगी।
जनपदीय पुलिस द्वारा सम्वेदनशील स्थानों पर ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रहीं है तथा सोशल मीडिया पर भी सतर्क दृष्टि रखी जा रहीं है।
*मीडिया सेल*
*मुजफ्फरनगर पुलिस*
