ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़मुजफ्फरनगर
“02 अवैध शराब भट्टी जब्त, 03 अभियुक्त अवैध शराब बनाते हुए गिरफ्तार”
"02 अवैध शराब भट्टी जब्त, 03 अभियुक्त अवैध शराब बनाते हुए गिरफ्तार"

थाना पुरकाजी, जनपद मुजफ्फरनगर
अवगत कराना है कि आज दिनांक 25.06.2021 को थाना पुरकाजी पुलिस द्वारा 02 अवैध शराब भट्टियों को जब्त करते हुए 03 अभियुक्तों को ग्राम बढीवाला व जंगल ग्राम नूरनगर से अवैध शराब बनाते समय गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम-
1. प्रदीप कुमार पुत्र धीरु निवासी ग्राम नूरनगर थाना पुरकाजी मुजफ्फरनगर।
2. हरजिन्दर पुत्र दर्शन सिह निवासी ग्राम बढीवाला थाना पुरकाजी मुजफ्फरनगर।
3. जुझार सिह पुत्र दर्शन सिह निवासी उपरोक्त।
बरामदगी-
1. 25 लीटर अवैध कच्ची शराब।
2. 20 लीटर अपमिश्रित शराब।
3. 01 किलो 600 ग्राम यूरिया।
4. अवैध शराब बनाने के उपकरण- 02 ड्रम, 02 बाल्टी, 02 गैस सिलेण्डर मय चुल्हे, पाईप, बाल्टी आदि।
मीडिया सेल
मुजफ्फरनगर पुलिस