मुजफ्फरनगर

*लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पीसीएस भर्ती परीक्षा-2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराया जाए-जिलाधिकारी*

*लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पीसीएस भर्ती परीक्षा-2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराया जाए-जिलाधिकारी*

मुजफ्फरनगर दिनांक 17 दिसंबर 2024
समन्वय प्रवेक्षक प्रकाश चंद एवं जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पीसीएस परीक्षा-2024 की तैयारियों के सम्बन्ध में सेक्टर/स्टैटिक/एवं केन्द्र व्यवस्थापको के साथ बैठक की गई।
उन्होंने ने सभी सम्बन्धित अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि लोक सेवा आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। आयोग द्वारा प्रतिबन्धित सामग्री कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र के अन्दर लेकर न जाने पाये। उन्होंने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को अपने-अपने परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कराने के निर्देश दियें। उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जायेंगी। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को परीक्षा निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के निर्देश दियें।
उन्होंने ने कहा कि लोक सेवा आयोग द्वारा पीसीएस परीक्षा-2024 दिनांक 22 दिसम्बर 2024 को जनपद के 22 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जा रहीं है। परीक्षा 2पालियों में की जाएगी प्रथम पाली 09ः30 से 11ः30 एवं द्वितीय पाली की परीक्षा अपरान्ह 02ः30 बजे से सायं 04ः30 बजे तक आयोजित की जायेंगी। परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट,केन्द्र व्यवस्थापक एवं सह केन्द्र व्यवस्थापक नियुक्त किये गए है उन्होंने निर्देश दिए परीक्षा में जिन कार्मिकों की ड्यूटी लगी है,वह परीक्षा से पूर्व निर्धारित समय पर अपनी अपनी ड्यूटी पर उपस्थित रहे। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता ना बढ़ती जाए ।
कोई भी बाहरी व्यक्ति परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं करेगा तथा मोबाइल पर भी पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा उन्होंने कहा कि नकल विहीन परीक्षा करना हम सब का दायित्व है इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए
पूर्व परीक्षाओं की भांति इस परीक्षा को भी पूरी लगन और निष्ठा के साथ संपन्न करना है संपूर्ण परीक्षा सीसीटीवी कैमरा के निगरानी में संपन्न कराई जाएगी प्रत्येक परीक्षा केदो पर बिजली पानी फर्नीचर शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए
इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए जिलाधिकारी ने20 दिसंबर तक संबंधित कार्यदाई संस्था को परीक्षा केंद्र पर कैमरे लगाए जाने के निर्देश दिए l
समन्वय पर्यवेक्षक द्वारा माननीय आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों के बारे में विस्तार से बताया गया
जिससे परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े
उन्होंने कहा की परीक्षा से एक दिन पहले पूर्ण व्यवस्थाएं करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, जिला विद्यालय निरीक्षक, एसडीम, केंद्र व्यवस्थापक, सेक्टर मजिस्ट्रेट, एवं परीक्षा से संबंधित सभी अधिकारी गण उपस्थित रहे

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!