National Herald Case: ईडी के सामने पेश होंगे राहुल गांधी, नारेबाजी कर रहे पार्टी नेताओं को किया गिरफ्तार
National Herald Case: ईडी के सामने पेश होंगे राहुल गांधी, नारेबाजी कर रहे पार्टी नेताओं को किया गिरफ्तार

नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज यानि सोमवार को ईडी के सामने पेश होंगे।इस बीच कांग्रेस ने दिल्ली में मेगा मार्च निकालने की योजना बनाई है। पूछताछ के लिए ईडी के समक्ष राहुल गांधी की उपस्थिति से पहले, कांग्रेस ने रविवार को देश भर में प्रेस मीट आयोजित की, जिसमें मोदी सरकार और सत्तारूढ़ भाजपा पर एजेंसियों की मदद से राजनीतिक प्रतिशोध में शामिल होने का आरोप लगाया
AICC मुख्यालय के बाहर कांग्रेस पार्टी नेताओं का प्रदर्शन
नेशनल हेराल्ड मामले में पार्टी नेता राहुल गांधी के समर्थन में नारेबाजी की जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस नेताओं को हिरासत में ले लिया है। जानकारी के लिए बता दें कि राहुल गांधी की ईडी के सामने सुबह 10:30 बजे पेशी है। नेशनल हेराल्ड-एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड सौदे से जुड़े धनशोधन मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी नेता राहुल गांधी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा समन जारी करने के मामले को लेकर कांग्रेस ने देशव्यापी सत्याग्रह का ऐलान किया था।