राष्ट्रीय

घर की हो रही थी मरम्मत, तभी दिखा ‘दूसरी दुनिया’ का रास्ता, मजदूरों के उड़े होश, चौंक गए मकान मालिक!

घर की हो रही थी मरम्मत, तभी दिखा 'दूसरी दुनिया' का रास्ता, मजदूरों के उड़े होश, चौंक गए मकान मालिक!

कई बार हमें अपने आसपास ही मौजूद ऐसी चीज़ नहीं दिखाई देती हैं, जो काफी अलग होती हैं. अचानक जब ऐसी कोई चीज़ मिल जाए, तो समझने में वक्त लग जाता है. हाल ही में ऐसी ही घटना हुई लुइस लाटसन नाम की महिला के साथ. वो अपने घर का किचन एक्सटेंड करना चाहती थी, लेकिन उसे इस दौरान कुछ ऐसा मिला, जिसकी शायद उसे कल्पना ही नहीं होगी.

महिला जिस घर में रहती थी, वो 130 साल पुराना था. परिवार चाहता था कि घर में थोड़ी और जगह हो जाए, ऐसे में उन्होंने आगे के हिस्से में खुदाई शुरू कराई. उन्हें क्या पता था कि इस जुगत में उन्हें कुछ और ही मिल जाएगा. भला किसी को ये उम्मीद थोड़े ही होती है कि उसके घर के अंदर ही कोई रहस्यमय रास्ता होगा. हालांकि इस परिवार के साथ ऐसा ही हुआ.

घर में मिला दूसरी दुनिया का रास्ता
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक लुइस वाटसन नाम की महिला अपने परिवार के साथ सालों पुराने घर में रहती थी. उसे एक दिन घर को बड़ा करने की ज़रूरत लगी और मजदूरों को बुलाकर निर्माण कार्य शुरू करवा दिया. मजदूर खुदाई करते हुए तब हैरान रह गए, जब उन्हें खुदाई के दौरान एक कुआं दिखाई दिया, जो ढका हुआ था. जब उन्होंने लाइट डालकर इसके अंदर देखा तो ये कुल 22 फीट गहरा कुआं था. इतना ही नहीं कुएं की तलहटी में बिल्कुल साफ पानी दिख रहा था, जो करीब 6 फीट तक था. जब लुइस ने अपने दोस्तों को इस बारे में बताया तो हर किसी ने उसको सलाह दी कि वो इसे वापस बंद कर दें और इसके पास न जाएं.

मकानमालिकों ने लिया गजब का फैसला
दिलचस्प ये है कि लोगों के मना करने के बावजूद लुइस और उनके परिवार ने इस कुएं को ढकने के बजाय इसे काफी क्रिएटिव तरीके से इस्तेमाल किया. उन्होंने कुएं की दीवारों पर कुछ लाइट्स लगाईं और ऊपर से मजबूत कांच का ढक्कन. ऐसे में अंदर की लाइट्स जलने के बाद ऊपर से ये काफी सुंदर लगता है और उनका बेटा इस पर चलता और खेलता भी है. वो बात अलग है कि उनके दोस्त आज भी इसे डरावना और अजीब मानते हैं और इसके पास जाने से डरते हैं.

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!