मुजफ्फरनगर
मुजफ्फरनगर: धोखाधड़ी से लिया साढ़े चौदह लाख का लोन, नौकर का कराया एक करोड़ का बीमा
मुजफ्फरनगर: धोखाधड़ी से लिया साढ़े चौदह लाख का लोन, नौकर का कराया एक करोड़ का बीमा

मुजफ्फरनगर: धोखाधड़ी से लिया साढ़े चौदह लाख का लोन, नौकर का कराया एक करोड़ का बीमा, बैंक मैनेजर सहित सात गिरफ्तार
Muzaffarnagar crime news मुजफ्फरनगर में जमीन का दाखिल-खारिज नहीं कराने की भनक आरोपित कृष्णपाल को लग गई। इस भूमि को आधार बनाते हुए उसने अपने साथी अनुज निवासी गालिबपुर खतौली से संपर्क किया। इसके बाद जालसाज गिरोह बनाया गया।छह गिरफ्तार, दो फरार
इंस्पेक्टर ने बताया कि सभी आरोपितों के विरुद्ध धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। गुरुवार को कृष्णपाल, अनुज, साजिद, रोहित, बैंक प्रबंधक अश्विनी, नौकर लालू को पकड़ लिया गया है, जबकि पंकज और बैंक कर्मी दीपक फरार हैं