PM मोदी की मेगा रैली आज, राज्य को देंगे 3050 करोड़ की विकास परियोजना की सौगात, तीन लाख से अधिक आदिवासियों को करेंगे संबोधित
PM मोदी की मेगा रैली आज, राज्य को देंगे 3050 करोड़ की विकास परियोजना की सौगात, तीन लाख से अधिक आदिवासियों को करेंगे संबोधित

Jun 10, 2022
PM मोदी की मेगा रैली आज, राज्य को देंगे 3050 करोड़ की विकास परियोजना की सौगात, तीन लाख से अधिक आदिवासियों को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के दौरे पर जाएंगे जहां वे 3050 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। साथ ही पीएम नवसारी में एएम नाइक हेल्थकेयर कॉम्प्लेक्स और निराली मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल व बोपल, अहमदाबाद में इन-स्पेस के मुख्यालय का भी उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए बताया है कि वो आज गुजरात के दौरे पर नवसारी और अहमदाबाद में विभिन्न कार्यक्रमों में शुरकत करेंगे। जिस दौरान वो गुजरात पहुंचने पर गुजरात गौरव अभियान में भी शामिल होंगे। पीएम मोदी का कहना है कि इनमें से कई पानी की आपूर्ति से जुड़े हुए हैं।
गुजरात के नवसारी के चकली में तीन लाख से अधिक आदिवासियों को संबोधित करेंगे। दिलचस्प बात ये है कि प्रधानमंत्री के इस आदिवासी इलाके में आने और आदिवासियों को संबोधित करने के पीछे एक बड़ी राजनीतिक वजह है। पिछले काफी वक्त से इस इलाके में आंदोलन चलाया जा रहा है। जिसका नेतृत्व कांग्रेस के नेता अनंत पटेल की तरफ से किया जा रहा है। उनके द्वारा तापी नर्मदा रिवर लिंक प्रोजेक्ट का विरोध किया जा रहा है। ऐसे में उसी इलाके में आज पीएम मोदी की मेगा रैली होने जा रही है। कहा जा रहा है कि आदिवासियों के गुस्से को शांत करने का काम किया जाएगा।