*श्रद्धा वाकर की निर्मम हत्या करने वाले आफताब अमीन पूनावाला को हो अविलम्ब फांसी- हिन्दू जागरण मंच*
*श्रद्धा वाकर की निर्मम हत्या करने वाले आफताब अमीन पूनावाला को हो अविलम्ब फांसी- हिन्दू जागरण मंच*

*श्रद्धा वाकर की निर्मम हत्या करने वाले आफताब अमीन पूनावाला को हो अविलम्ब फांसी- हिन्दू जागरण मंच*
मुज़फ्फरनगर- हिन्दू जागरण मंच प्रांत कार्यकारिणी सदस्य महिला दीपा त्यागी, जिला सहसंयोजक बंटी चौधरी व जिला सहसंयोजक अनुज भारद्वाज के नेतृत्व में महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर को सौंपा गया। हिंदू जागरण मंच की पदाधिकारी दीपा त्यागी ने कहा की मुंबई के पालघर की रहने वाली श्रद्धा वाकर की हत्या आफताब अमीन पूनावाला ने दिल्ली के महरौली थाना क्षेत्र में की। इंसान के रूप में शैतान बना दरिंदा आफताब ने श्रद्धा वाकर के शव के 35 टुकड़े किये, आस-पास के लोगों को उसके इस दुर्दांत कृत्य की भनक ना लगे, इसके लिए आफताब ने हत्या करने के बाद एक बड़ी सा फ्रिज खरीदा और 18 दिनों तक श्रद्धा के शव के टुकड़ों को घर मे रखा। रात को 2 बजे श्रद्धा के शरीर के टुकड़े को एक-एक कर प्लास्टिक बैग में लेकर जाता था और अलग-अलग इलाकों में फेंक दिया करता था। वही जिला सह संयोजक बंटी चौधरी व जिला सह संयोजक मनोज भारद्वाज ने कहा कि आफताब अमीन पूनावाला के अन्य हिन्दू लड़कियों से संबंध सामने आये हैं , ऐसा प्रतीत होता है कि इसके साथ कोई संस्था का हाथ हो सकता है, अगर इस प्रकरण की एनआईए से जाँच हुई तो टेरर कनेक्शन भी मिल सकते हैं, ये कृत मानवता को शर्मशार करने वाला है और दरिंदगी को दर्शाता है। समस्त हिन्दू समाज आफताब को फांसी की त्वरित मांग करता है और एनआईए से जाँच एवं समस्त देश में एक कठोर कानून की मांग करता है।
ज्ञापन देने वालों मे प्रांत कार्यकारिणी सदस्य महिला दीपा त्यागी, जिला सह संयोजक बंटी चौधरी, जिला सह संयोजक अनुज भारद्वाज, एडवोकेट वैभव यादव, राजीव धीमान, अखिलेश पुरी, हरेंद्र शर्मा, ममता शर्मा, मोनी राणा, ओमवती, सुरेंद्र भारद्वाज, हिमांशु चौधरी, रवि वर्मा, सागर वर्मा, यतेंद्र पुंडीर, शशांक सैनी, जोगिंदर प्रजापति, मुकेश कश्यप, चमन पाल, अजय माहेश्वरी, संजय सिंह, राहुल कश्यप, अमन कुमार, मोनू पाल मोहित कश्यप, चेतराम, शीशपाल, शुभम, मनोज कुमार, आशीष आदि उपस्थित रहे।।