श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में अश्विन को मिली जगह, विपक्षी टीम ने गेंदबाजी करने का लिया निर्णय
श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में अश्विन को मिली जगह, विपक्षी टीम ने गेंदबाजी करने का लिया निर्णय

दुबई। श्रीलंका ने एशिया कप मुकाबले में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऐसे में रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम ने बड़ा परिवर्तन किया है। भारत की ओर से प्लेइंग-11 में रविचंद्रन अश्विन को मौका दिया गया है। जबकि रवि बिश्नोई को श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में आराम दिया गया है।
इसे भी पढ़ें: एशिया कप 2022: पूर्व क्रिकेटर ने श्रीलंका के खिलाफ इस अनुभवी खिलाड़ी को शामिल करने की दी सलाह, बताई बड़ी वजह
PAK से मिली थी हार
पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद भारतीय टीम नई रणनीति के साथ मैदान में उतर रही है। श्रीलंका के खिलाफ भारत का जीतना बेहद जरूरी है वरना आगे का सफर काफी मुश्किल होने वाला है। ऐसे में रोहित शर्मा के साथ एक बार फिर से केएल राहुल पारी की शुरुआत करते हुए दिखाई देंगे।
प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, भुवनेश्वर कुमार, रविचंद्रन अश्विन, अर्शदीप सिंह, यजुवेंद्र चहल, हार्दिक पांड्या
श्रीलंका: डी शनाका (कप्तान), पाथुम निशांका, कुसल मेंडिस, चरिथ असालंका, वानिंदु हसारंगा, चमिका करुणारत्ने, दनुष्का गुनाथिलिका, ए फर्नाडो, महीष तिक्षाणा, दिलशान मधुशंका