उत्तर प्रदेशराज्य

1552.44 फीट पहुंचा भाखड़ा बाध का जलस्तर

1552.44 फीट पहुंचा भाखड़ा बाध का जलस्तर

सुभाष शर्मा, भाखड़ा बांध (नंगल): भाखड़ा बाध, पौंग व रणजीत सागर बाध में पानी की आवक में लगातार कमी बनी हुई है। ऐसे में मौजूदा हालातों को पानी की आपूर्ति के मद्देनजर सुखद नहीं माना जा रहा है। पिछले साल इस दिन भाखड़ा बाध का जलस्तर जो 1604.36 फीट था, इस समय 51.92 फीट कम यानि 1552. 44 फीट तक पहुंच गया है। पिछले साल पानी की आवक का ग्राफ 10990 क्यूसिक था, जो इस समय 6751 क्यूसिक पहुंच गया है। भाखड़ा बांध के नियंत्रण कक्ष में दर्ज आंकड़ों के अनुसार पौंग बाध में भी पानी की आवक पिछले साल की 12729 क्यूसिक की तुलना में मात्र 1275 क्यूसिक तक सिमट चुकी है। रणजीत सागर बाध में भी पानी का ग्राफ पिछले 8875 क्यूसिक की तुलना में 1236 क्यूसिक तक पहुंच गया है।कुल मिलाकर इन बाध में कम आ रहे पानी के मद्देनजर यह जरूरत महसूस की जा रही है कि बाधों के जलाशयों पर निर्भर पंजाब, हरियाणा, राजस्थान जैसे प्रातों को अब गहन अध्ययन से ही जरूरत के अनुसार पानी की माग करनी चाहिए, अन्यथा पानी की किल्लत से भारी मुश्किल झेलनी पड़ सकती है। बता दें की इन जलाशयों से ही उक्त प्रातों के अलावा दिल्ली जैसे प्रात को प्रतिदिन पीने के लिए 490 क्यूसिक के करीब पानी की सप्लाई होती है। यदि जलाशयों में पानी कम होता है, तो दिल्ली जैसे प्रात की भी परेशानी बढ़ सकती है। हालात सुखद नहीं: इंजी. सीपी सिंह भाखड़ा ब्यास प्रबंध बोर्ड के डायरेक्टर वाटर रेगूलेशन इंजी. सीपी सिंह के अनुसार भाखड़ा, पौंग व रणजीत सागर बांध में पानी की आवक कम हो चुकी है।इसलिए हालातों को सुखद नहीं कहा जा सकता। जलाश्यों के पानी पर निर्भर प्रांतों को मांग के प्रति गंभीरता बढ़ा देनी चाहिए। पिछले सितंबर माह में जरूरत के अनुसार बारिशें नहीं हुई हैं। इस लिए कैचमेंट एरिया से पानी की आवक जरूरत के अनुसार कम आ रही है। उम्मीद है कि एक सप्ताह बाद आवक के अनुसार मौसम अनुकूल हो जाएगा।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!