मुजफ्फरनगर की नगर कोतवाली क्षेत्र मे पुलिस मुठभेड़ में 2 दर्जन से अधिक मुकदमों में वांछित शातिर अपराधी घायल/ गिरफ्तार*
मुजफ्फरनगर की नगर कोतवाली क्षेत्र मे पुलिस मुठभेड़ में 2 दर्जन से अधिक मुकदमों में वांछित शातिर अपराधी घायल/ गिरफ्तार*

मुज़फ्फरनगर में 24 घंटे के अंदर ही पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमे एक शातिर बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ है तो एक बदमाश रात के अंधेरे का फ़ायदा उठाकर जंगल के रास्ते भागने में क़ामयाब हो गया ।
मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के रुड़की चुँगी चौकी का है। जहाँ पुलिस ने देर शाम चैकिंग अभियान चलाया हुआ था। उसी दौरान बाईक सवार दो लोगो को जब पुलिस ने संदिग्ध मानते हुए रुकने का ईशारा किया तो बदमाशों ने खुद को घिरता देख पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी जिसके चलते जब पुलिस पार्टी ने जवाबी फायरिंग की तो उसमे एक बदमाश फ़रमान पुलिस की गोली से घायल हो गया जबकि घायल बदमाश का एक साथी पुलिस को चकमा देकर जंगल के रास्ते भागने में क़ामयाब हो गया। जिसकी गिरफ़्तारी के लिए पुलिस ने घंटो तक जंगल में कॉम्बिंग अभियान भी चलाया लेकिन कोई क़ामयाबी पुलिस को नही मिली
पुलिस ने घायल बदमाश से एक तमंचा कारतूस और एक बाईक बरामद की है।
इस मामले में सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की गिरफ़्त में आया बदमाश बड़ा ही शातिर क़िस्म का बदमाश है जिस पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगभग दो दर्जन मुक़दमे लूट ,चोरी ,डकैती और गौकशी के दर्ज है। जिसकी पुलिस को लम्बे समय से तलाश थी।