अपराधउत्तर प्रदेशमुजफ्फरनगर

02 वाहन चोर अभियुक्त चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार”*

02 वाहन चोर अभियुक्त चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार"*


थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर

अवगत कराना है कि दिनांक 28.05.2022 की रात्रि को थाना बुढाना पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग चौकी बायवाला से 02 वाहन चोर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम-*
*1.* नईम पुत्र रफीक निवासी सफीपुर पट्टी कस्बा व थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*2.* प्रवेश कुमार पुत्र कृष्णपाल निवासी ग्राम नसीरपुर थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।

*बरामदगी-*
*1.* 01 स्पलेण्डर प्लस मोटरसाइकिल *(फर्जी नम्बर प्लेट लगी हुई)*
*2.* 01 स्पलेण्डर NXG मोटरसाइकिल *(फर्जी नम्बर प्लेट लगी हुई)*

*नोटः-* गिरफ्तार अभियुक्तगण वाहन चोर प्रवृति के अपराधी हैं, जिनके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

*मीडिया सेल*
*मुजफ्फरनगर पुलिस*

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!