शहीद अंकित बालियान को राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई, अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब
शहीद अंकित बालियान को राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई, अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब

मुजफ्फरनगर निवासी जवान अंकित बालियान गत दिवस शहीद हो गए थे जिनका आज पार्थिव शरीर मुजफ्फरनगर उनके आवास पर पहुंचा, पार्थिव शरीर पहुंचने पर हजारों की संख्या में लोग अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे और भारत मां के वीर सपूत को वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारों से श्रद्धांजलि दी,
जनपद मुजफ्फरनगर के कृष्णापुरी निवासी पूर्व सभासद प्रमोद बालियान के पुत्र अंकित बालियान जो सीमा सुरक्षा बल में कार्यरत थे उनकी शहादत के बाद जनसैलाब की उपस्थिति में पूरे राजकीय सम्मान के साथ मुखाग्नि दी गई है भारत मां के सपूत अंकित बालियान को पहुंचे अंतिम विदाई देने के लिए सभी लोगों की आंखें नम थी, सभी ने ईश्वर से अंकित बालियान की आत्मा की शांति की प्रार्थना की और इस पहाड़ जैसे दुख को सहन करने के लिए पूरे परिवार को हिम्मत देने की प्रार्थना ईश्वर से की
इस अवसर पर मुजफ्फरनगर सांसद एवं केंद्रीय मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर वीरपाल निर्वाल, श्रीमोहन तायल,जगदीश पांचाल, सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी पूर्व मंत्री योगराज सिंह, अमित गोयल बॉबी,सभासद राजीव शर्मा,सभासद मोहित मलिक आदि ने शहीद को श्रद्धांजलि दी