उत्तर प्रदेशमुजफ्फरनगरराज्य
जनपद मुजफ्फरनगर –साइबर हेल्प सेन्टर ने वापस कराये 6,000/- रुपये
जनपद मुजफ्फरनगर --साइबर हेल्प सेन्टर ने वापस कराये 6,000/- रुपये

अवगत कराना है कि आवेदक श्री सुभाष अली पुत्र उमरद्दीन निवासी रियावली थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा 6,800/- रुपये की आनलाइन धोखाधडी की गयी है।
साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए रम्मी रॉयल एवं ईजबज मर्चेन्ट को फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा कुल धनराशि 6,800/- रूपये में से *धनराशि 6,000/- रुपये को आवेदक* के खाते में वापस कराया गया। शेष धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराए जाने के प्रयास जारी हैं।
*मीडिया सेल*
*मुजफ्फरनगर पुलिस*