मात्र 06 घन्टे में शत प्रतिशत बरामदगी के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार
मात्र 06 घन्टे में शत प्रतिशत बरामदगी के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार

थाना तितावी, मुजफ्फरनगर
*कब्जे से चोरी किया हुआ माल (कीमत लगभग 04 लाख रूपये) बरामद*
अवगत कराना है कि दिनांक 28.06.2022 को थाना क्षेत्र तितावी में अज्ञात चोरों द्वारा पैथलोजी लैब से सामान चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था जिसके सम्बन्ध में थाना तितावी पर सुसंगत धाराओँ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
थाना तितावी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर चोरी का अनावरण करते हुए जंगल ग्राम लालूखेड़ी से 02 चोर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ़्तार अभियुक्तगण का नाम –*
*1.* राजू उर्फ रजत पुत्र मोहम्मद रफी निवासी मौ0 नूरानी मस्जिद थाना कोतवाली शामली, शामली।
*2.* विजय पुत्र जगजीत निवासी ग्राम टिटौली थाना आदर्श मंडी, शामली।
*बरामदगी –*
*1.* 01 लैपटॉप, HP कंपनी का *(चोरी के अभियोग से सम्बन्धित)*
*2.* 01 ब्लड चेक करने वाली मशीन mindray bc 2800 *(चोरी के अभियोग से सम्बन्धित)*
*3.* 01 प्रिंटर, कैनन कंपनी का *(चोरी के अभियोग से सम्बन्धित)*
*4.* 01 HF Deluxe मोटरसाइकिल नं0- UP 12 AY 2435 *(घटना में प्रयुक्त)*
*5.* 03 मोबाइल फोन *(घटना में प्रयुक्त)*
*नोटः-* अभियुक्तगण द्वारा पैथलौजी लैब संचालक को फोन करके लालूखेड़ी गांव में भेजकर पैथलोजी लैब से सामान चोरी किया गया था तथा मोबाइलों को स्विच ऑफ कर लिया था।
*मीडिया सेल*
*मुजफ्फरनगर पुलिस*axl