*भारत विकास परिषद् समृद्धि मुजफ्फरनगर शाखा के नूतन सत्र 2025 -26 का दायित्व बोध व अधिष्ठापन समारोह के कार्यक्रम का हुआ आयोजन*
*भारत विकास परिषद् समृद्धि मुजफ्फरनगर शाखा के नूतन सत्र 2025 -26 का दायित्व बोध व अधिष्ठापन समारोह के कार्यक्रम का हुआ आयोजन*

*भारत विकास परिषद् समृद्धि* मुजफ्फरनगर शाखा के *नूतन सत्र 2025 -26* का *दायित्व बोध व अधिष्ठापन समारोह* का आयोजन स्वर्ण-इन होटल सरकुलर रोड मुज़फ्फरनगर पर किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया।शाखा महिला समिति द्वारा वन्दे मातरम प्रस्तुत किया। उपस्थित सभी अतिथियों का पटका पहनाकर और प्रतीक चिह्न देकर स्वागत किया गया। उसके पश्चात *दृष्टि अग्रवाल* द्वारा गणेश वंदना की गई। अध्यक्ष 24-25 *श्री पंकज बंसल जी* द्वारा 2024-2025 के लिए सभी सदस्यों का धन्यवाद किया एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले सदस्यों को सम्मान चिह्न देकर सम्मानित किया। 2024-2025 सचिव *श्री अचिन अग्रवाल जी* द्वारा बड़े ही सुंदर ढंग से *समृद्धि शाखा* द्वारा पूरे वर्ष किए गए कार्यो की रिपोर्ट दी गई सभा में उपस्थित सभी अतिथियों ने उनकी रिपोर्ट को सराहा। 24-25 में उत्कृष्ट सेवा के लिए उपहार दिए गए। उसके पश्चात *अधिष्ठापन अधिकारी अरुण खंडेलवाल * द्वारा 2025-26 की नई टीम *अध्यक्ष- राजेश मित्तल, सचिव- शरद ऐरन, कोषाध्यक्ष- अतुल ऐरन, महिला सहभागिता- रुचि गुप्ता* को शपथ ग्रहण करवाई। *मुख्य अतिथि- अनुराग दुबलिश (राष्ट्रीय गतिविधि सह संयोजक सेवा)* का सान्निध्य प्राप्त हुआ । *दीप प्रज्वलन शरत चंद्रा जी (क्षेत्रीय संगठन मंत्री) द्वारा किया गया।* *अति विशिष्ट अतिथि- विनीत सिंघल (पूर्व संयुक्त महासचिव एन सी आर -1) प्रमोद गर्ग (क्षेत्रीय संयोजक संस्कार), आलोक भटनागर (क्षेत्रीय संयोजक पर्यावरण),डॉ लता शर्मा (क्षेत्रीय संयोजक महिला सहभागिता)रहे। कार्यक्रम अध्यक्ष सरल माधव जी (प्रांतीय अध्यक्ष)रहे। सी. ए. अतुल अग्रवाल (प्रांतीय वित्त सचिव) का सानिध्य प्राप्त हुआ। जिला कार्यकारिणी से प्रवीण गुप्ता (जिला समन्वयक) विशाल शर्मा (जिला सह समन्वयक), अकुल अग्रवाल (जिला मीडिया प्रभारी), मानसी वर्मा (जिला महिला सहभागिता) उपस्थित रहे। इनके अलावा प्रांतीय जिला पदाधिकारी श्री परमकीर्तिशरण जी (विकास रत्न) , रामकुमार तायल , शिशुकान्त मित्तल , शिशुकान्त गर्ग , हर्षवर्धन जी,डॉ नितिन जैन जी, प्रमोद गुप्ता उपस्थित रहे। मंच का कुशल संचालन नवीन सिंघल एवं नीरा सिंघल द्वारा किया गया। कार्यक्रम चेयरमैन – डॉ प्रवेश कुमार (विकास रत्न), सी.ए. मनीष बंसल , नरेश शर्मा * रहे। शाखा द्वारा 7 नए सदस्यों को सदस्यता ग्रहण करवाई गई उनका बेच लगाकार एव पटका पहनाकर स्वागत किया गया।। नूतन वर्ष अध्यक्ष * राजेश मित्तल * और सचिव * शरद ऐरन * द्वारा समारोह में उपस्थित सभी परिवारों का धन्यवाद किया गया। कार्यक्रम में लगभग 65 परिवारों की सहभागिता रही। आज के शाखा के अधिष्ठापन समारोह में हमने कुटुंब प्रबोधन पर जोर दिया जिसको शाखा के सभी परिवारों ने सराहा।
*अध्यक्ष-राजेश मित्तल*
*सचिव-शरद ऐरन*
*कोषाध्यक्ष-अतुल ऐरन*
*महिला सहभागिता-रुचि गुप्ता*