साइबर हेल्प सेन्टर ने वापस कराये 46,400/- रुपये
साइबर हेल्प सेन्टर ने वापस कराये 46,400/- रुपये

जनपद मुजफ्फरनगर
➡️ अवगत कराना है कि आवेदक श्री वरदान गुप्ता पुत्र रामकिशन गुप्ता निवासी नवाब पट्टी थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा ऑनलाइन सामान खरीदने के लिए मनी रिक्वेस्ट भेजकर 15,400/- रुपये की आनलाइन धोखाधडी की गयी है।
साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित बैंको को फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा *सम्पूर्ण धनराशि 15,400/- रुपये को आवेदक* के खाते में वापस कराया गया।
➡️ आवेदक मौ0 असलम पुत्र शब्बीर अहमद (सहायक चकबन्दी लेखपाल) निवासी थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा यूपीआई के माध्यम से 48000/- रुपये की आनलाइन धोखाधडी की गयी है।
साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए यूपीआई व सम्बन्धित बैंक को फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा कुल धनराशि 48000/- रूपये में से *धनराशि 31000/- रुपये को आवेदक* के खाते में वापस कराया गया। शेष धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराए जाने के प्रयास जारी हैं।
*मीडिया सेल*
*मुजफ्फरनगर पुलिस*