अपराधउत्तर प्रदेशमुजफ्फरनगर
हिस्ट्रीशीटर/टॉप-10 अभियुक्त अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार”
हिस्ट्रीशीटर/टॉप-10 अभियुक्त अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार"

*”हिस्ट्रीशीटर/टॉप-10 अभियुक्त अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार”*
थाना सिखेडा, मुजफ्फरनगर
अवगत कराना है कि सिखेडा पुलिस द्वारा 01 शातिर लूटेरे अभियुक्त को दौराने पुलिस कार्यवाही सिखेडा रजवाहे की पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त थाना सिखेडा का टॉप-10 व हिस्ट्रीशीटर (HS-3A) अपराधी है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-*
*1.* ताज मौहम्मद उर्फ ताज पुत्र इरफान निवासी ग्राम व थाना सिखेडा, मुजफ्फरनगर।
*बरामदगी-*
*1.* 01 तमंचा मय 02 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर।
*नोट-* गिरफ्तार अभियुक्त ताज मौहम्मद उर्फ ताज उपरोक्त पर लूट, चोरी, गैंगस्टर, पुलिस मुठभेड आदि धाराओं में 01 दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है।
*मीडिया सेल*
*मुजफ्फरनगर पुलिस*