05 गौ- तस्कर अभियुक्त 01 रास बछड़ा व अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार”*
05 गौ- तस्कर अभियुक्त 01 रास बछड़ा व अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार"*

थाना- सिविल लाइन, मुजफ्फरनगर
अवगत कराना है कि दिनांक 09.04.2022 को थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा रेलवे लाइन के किनारे मौ0 हाजीपुरा के पास से 05 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण के नामः-*
1. फरमान कुरेशी पुत्र इमरान उर्फ कालू कुरेशी, निवासी हाजीपुरा थाना सिविल लाइन, मुजफ्फरनगर।
2. जावेद कुरेशी उर्फ लालू पुत्र मंदसौर कुरेशी उठ भूरा निवासी मौहल्ला महमूद नगर थाना सिविल लाइन, मुजफ्फरनगर।
3. आसिफ कुरेशी पुत्र इनाम कुरैशी निवासी शहीद चौक, खालापार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
4. फारूक कुरेशी पुत्र इनाम कुरैशी निवासी महमूद नगर थाना सिविल लाइन, मुजफ्फरनगर।
5. मोनू उर्फ खुर्रम कुरेशी पुत्र दिलशाद कुरैशी निवासी मदीना कॉलोनी थाना सिविल लाइन, मुजफ्फरनगर।
*बरामदगीः-*
1. 01 तमन्चा मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर।
2. 01 तमन्चा मय 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर।
3. 03 नाजायज चाकू।
4. 01 रास बछडा।
5. गौकशी के उपकरण।
*मीडिया सेल*
*मुजफ्फरनगर पुलिस*