उत्तर प्रदेशराज्य

*”02 शातिर लुटेरे अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से लूट की मोटरसाइकिल व मोबाइल फोन बरामद”*

*"02 शातिर लुटेरे अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से लूट की मोटरसाइकिल व मोबाइल फोन बरामद"*

थाना चरथावल, जनपद मुजफ्फरनगर

अवगत कराना है कि दिनांक 14.03.2021 की रात्रि में थाना चरथावल पुलिस द्वारा *02 शातिर लुटेरे* अभियुक्तों को दौराने पुलिस कार्यवाही गिरफ्तार किया गया।

*गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता*-
1. निकुल उर्फ मोटा पुत्र राजपाल निवासी ग्राम काजीखेड़ा थाना तितावी मुजफ्फरनगर।
2. शक्ति उर्फ आदित्य पुत्र सुरेशपाल निवासी ग्राम काजीखेड़ा थाना तितावी मुजफ्फरनगर।

*बरामदगी*-
1. 01 तमंचा मय 02 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर।
2. 01 मोटरसाईकिल HF Deluxe No- UP 12 BC 7228 (CN-59/21 US-392,411 IPC से सम्बन्धित)
3. 01 OPPO कम्पनी का मोबाइल फोन (CN-59/21 US-392,411 IPC से सम्बन्धित)

*नोटः-* गिऱफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के लुटेरे प्रवृर्ति के अपराधी हैं तथा अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

*मीडिया सेल*
*मुजफ्फरनगर पुलिस*

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!