मंडलीय मनोवैज्ञानिक डा . एम पी सिंह के निर्देशन में एक ” मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण व कॉउंसलिंग का कार्यक्रम
मंडलीय मनोवैज्ञानिक डा . एम पी सिंह के निर्देशन में एक " मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण व कॉउंसलिंग का कार्यक्रम

जैन कन्या ई ० का ० नई मंडी , मु नगर में 10 वी एवं 12 वी की बोर्ड परीक्षा के कारण छत्राओं के अंदर उत्पन्न मानसिक , दबाव . तनाव अवसाद से बचाव के लिए एवं छत्राओं का शैक्षिक , व्यावावसायिक निर्देशन व उनका संवेगात्मक विकास , जिज्ञासाओं की पुष्टि हेतु मंडलीय मनोविज्ञान केन्द्र मेरठ के तत्वाधान में मंडलीय मनोवैज्ञानिक डा . एम पी सिंह के निर्देशन में एक ” मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण व कॉउंसलिंग का कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम में मंडलीय मनोवैज्ञानिक डॉ एम पी सिंह ने बोर्ड परीक्षाओं से संबंधित छात्राओं को परीक्षाओं में छात्र छत्राओं में आने वाली मानसिक व शारीरिक परेशानियों के बारे में विस्तार से बताते हुए जैसे याद किये हुए प्रश्नों के उत्तर एग्जाम समय मे भूल जाना मन घबराना, काम मे मन न लगना, चक्कर आना, नींद न आना या ज्यादा आना , परीक्षा का डर सताना आदि के बारे में विस्तार से बताते हुए सभी समस्याओं का हल भी बताया व छत्राओं को मनोवैज्ञानिक टिप्स भी दिये, डा ० मनीषा तेवतिया , श्री शिवराज , ने छत्राओं को मेमोरी बढ़ाने व अनेक प्रश्नों के उत्तर दरकार उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया। श्री राजीव गोयल ने छात्राओं का शैक्षिक – व्यावसायिक निर्देशन, परामर्श एवम मार्गदर्शन करते हुए कॉउंसलिंग की गयीं , साथ ही मनोवैज्ञानिक टीम ने डॉ महेंद्र प्रताप सिंह की टीम ने छात्राओं को अच्छा प्रदर्शन करने -हेतु , प्रोत्साहित करते हुए उनकी जिज्ञासाओं का समाधान भी किया । इस अवसर पर मंडलीय मनोविज्ञान की टीम का स्वागत विद्यालय की छात्राओं ने बैज लगाकर किया ततपश्चात दीपप्रज्वलित कर अतिथियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया । कार्यक्रम में विद्यालय की – छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागतगीत की सुन्दर प्रस्तुति दी । मनोवैज्ञानिक की टीम ने न सिर्फ छत्राओं की काउन्सलिंग की अपितु -विद्यालय के शैक्षिक स्टॉफ का भी शैक्षिक , मनविज्ञानिक निर्देशन एवम परामर्श दिया । कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या डा कंचन प्रभा शुक्ला ने मिशन शक्ति के अंतिम दिवस छात्राओं को सावधानी हटी दुर्घटना घटी पर विस्तार से बताया । व विद्यालय में पधारे सभी अतिथियी को अपना बहुमूल्य समय विद्यालय हित में देने एवं छात्राओं का मार्ग दर्शन , कॉउंसलिंग करने हेतु धन्यवाद दिया । कार्यक्रमको आयोजित करने में श्रीमती अग्रवाल, श्रीमती मधु यादव, श्रीमती शालिनी कुमारी, श्रीमती सुषमा दुबे, सविता प्रजापति सहित समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।,