ब्रेकिंग न्यूज़
“अवैध शराब भट्टी जब्त, 01 अभियुक्त गिरफ्तार”
"अवैध शराब भट्टी जब्त, 01 अभियुक्त गिरफ्तार"

“अवैध शराब भट्टी जब्त, 01 अभियुक्त गिरफ्तार”
थाना भोपा, मुजफ्फरनगर
“300 लीटर अवैध शराब नष्ट एवं बरामद”
अवगत कराना है कि आज दिनांक 26.03.2022 को थाना भोपा पुलिस द्वारा इच्छावाला मोड, जंगल ग्राम शुक्रताल खादर के पास से अवैध शराब बनाते हुए 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नामः-
1. लख्मीचन्द उर्फ काला पुत्र पाल्ला निवासी मौ0 डेयरी वाला ग्राम मजलिसपुर तौफीर थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।
बरामदगीः-
1- 50 लीटर शराब खाम
2- 250 लीटर लहन (मौके पर नष्ट किया गया)
3- शराब बनाने के उपकरण- 01 ड्रम (200 लीटर), 01 ड्रम (50 लीटर), 01 डिब्बा (20 लीटर), 01 डिब्बा (10 लीटर), 01 तसला, 01 स्टील थाली 03 छेदनुमा, 01 ढक्कन ड्रम, 01 मग, 01 कीप, 01 कनस्तर, 01 प्लास्टिक पाइप आदि
मीडिया सेल
मुजफ्फरनगर पुलिस