ब्रेकिंग न्यूज़
सदर तहसीलदार राजस्व चकबंदी एवं ब्लॉक की संयुक्त टीम के द्वारा किया गया निरीक्षण
सदर तहसीलदार राजस्व चकबंदी एवं ब्लॉक की संयुक्त टीम के द्वारा किया गया निरीक्षण

ग्राम पंचायत तितावी एवं ग्राम पंचायत लखान की सीमा पर नाली एवं जलभराव के विवाद का तहसीलदार सदर‚ राजस्व चकबंदी एवं ब्लॉक की संयुक्त टीम के द्वारा निरीक्षण किया गया
जिलाधिकारी महोदय श्री चंद्र भूषण सिंह के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत तितावी एवं ग्राम पंचायत लखान की सीमा पर नाली एवं जलभराव के विवाद का तहसीलदार सदर श्री अभिषेक शाही‚ तहसील सदर के राजस्व चकबंदी एवं ब्लॉक की संयुक्त टीम के द्वारा निरीक्षण किया गया। काफी समय से चली आ रही समस्या के निस्तारण हेतु दोनों गांव की सहमति से 2 नालियों के निर्माण पर सहमति हुई।