ब्रेकिंग न्यूज़

छात्रसंघ नेता अमन जैन के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने परीक्षा फार्म को भरने में आ रही दिक्कतों को लेकर दिया ज्ञापन

छात्रसंघ नेता अमन जैन के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने परीक्षा फार्म को भरने में आ रही दिक्कतों को लेकर दिया ज्ञापन

डी ए वी कॉलिज मुजफ्फरनगर के छात्रसंघ संयुक्तसचिव अमन जैन के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने प्राचार्य डॉ ललित कुमार से मिलकर द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्मों को भरने की अंतिम तिथि बढ़ाने और परीक्षा फॉर्म को भरने में आ रही दिक्कतों के सम्बंध में मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय के कुलसचिव के नाम ज्ञापन सौंपा।
छात्रसंघ नेता अमन जैन ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार संचालित स्नातक (बीए, बीएससी, बीकॉम) एवं परास्नातक पाठ्यक्रमों जैसे एलएलबी, एमएससी आदि के प्रथम वर्ष के द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म 4 जुलाई से भरे जाने थे किंतु तकनीकी समस्याओं के चलते वेबसाइट सुचारू रूप से काम नहीं कर रही थी इसलिए छात्र-छात्राएं परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित थे और जब वेबसाइट सुचारू चल रही थी तो कावड़ यात्रा का अवकाश घोषित हो गया जिससे अधिकांश विद्यार्थी फॉर्म भरने में असमर्थ रहे, तथा 28 जुलाई 2022 विश्वविद्यालय की ओर से विभिन्न पाठ्यक्रमों के द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि नियत की गई हैं, और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत संचालित पाठ्यक्रमों के वर्तमान में भी परीक्षा फॉर्म भरने के लिए वेबसाइट सुचारू रूप से नही चल रही है जिससे अधिकतर विद्यार्थीगण परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित रह जायेंगे और साथ ही साथ अनेक विद्यार्थीगण ऐसे हैं जिनके परीक्षा फॉर्म में त्रुटि हो गयी हैं जिसके कारण वे परीक्षा फॉर्म जमा करने से वंचित रह गए है अतः हमनें शाकुम्भरी विश्वविद्यालय के कुलसचिव महोदय के नाम प्राचार्य जी को त्रि सूत्रीय मांगपत्र सौंपा हैं जिनमें हमारी मांग हैं कि
1.विश्वविद्यालय की परीक्षा फॉर्म भरने की साइट सुचारू रूप से संचालित की जाए।
2. परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि छात्र हित लगभग 1 सप्ताह बढ़ाते हुए सभी वंचित छात्र-छात्राओं को परीक्षा फॉर्म भरने का अवसर प्रदान किया जाए,
3. परीक्षा फॉर्म में हुई त्रुटियों को सही करने के लिये सभी छात्र-छात्राओं को परीक्षा फॉर्म भरने के पोर्टल पर ही सुविधा प्रदान किया जाए।
छात्रसंघ नेता अमन जैन ने कहा कि यदि त्रि-सूत्रीय मांगपत्र का शीघ्र अति शीघ्र समाधान नहीं होता तो छात्रसंघ और विद्यार्थी उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगे,
जिसपर डी ए वी कॉलिज मुजफ्फरनगर के प्राचार्य डॉ ललिल कुमार जी ने छात्रसंघ नेता अमन जैन और छात्र-छात्राओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि इस त्रि सूत्रीय मांगपत्र का जल्द से जल्द समाधान कराने हेतु वे कुलसचिव महोदय से बात करेंगे।
मुख्य रूप से रुचिन नरवाल,माहेनूर , ज्योति, पारुल, कुलदीप , फजल, मंतशा, मेघा कल्याणी, शहरीन, उर्वशी, दुर्गेश, आदिल, राधा, निखिल , रुचिन, अर्शी,आशना, आदि मौजूद रहे।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!