ब्रेकिंग न्यूज़

गुरुग्राम की चिंतल सोसायटी के हादसे की जांच सीबीआई से करवाई जाएगी, सदन में मुख्यमंत्री ने की घोषणा

गुरुग्राम की चिंतल सोसायटी के हादसे की जांच सीबीआई से करवाई जाएगी, सदन में मुख्यमंत्री ने की घोषणा


चंडीगढ़। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने घोषणा की कि गुरुग्राम के सेक्टर 109 की चिंतल सोसायटी के हादसे की जांच सीबीआई से करवाई जाएगी। मुख्यमंत्री विधानसभा के चल रहे बजट सत्र के दौरान आज सदन में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर लाए गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान जवाब दे रहे थे।

मनोहर लाल ने कहा कि गुरुग्राम की चिंतल सोसाइटी को लाइसेंस कांग्रेस के कार्यकाल में जारी किया गया था। सोसाइटी में हाल ही में जो दुखद दुर्घटना हुई है, उसे देखते हुए लाइसेंस जारी करने इत्यादि के संबंध में अब सीबीआई से जाँच करवाई जाएगी।

सदन में नौकरियों में भ्रष्टाचार का भी मुद्दा भी उठा, जिस पर मुख्यमंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि नौकरी में भ्रष्टाचार की जड़ें आज के समय की नहीं है बल्कि बहुत पुरानी है, या यूं कहा जाए कि वह कांग्रेस के समय से है। हमारी सरकार तो इन जड़ों को खत्म करने के लिए सभी मामलों की सख्ती से जांच कर रही है और जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा।

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जनवरी 2018 से जनवरी 2022 तक ट्रकों एवं ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के ओवरलोड के कारण 1,25,371 चालान जारी किए गए हैं जिनसे 535.81 करोड़ रुपए की राशि वसूल की गई है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!