यूपी: बुलडोजर लेकर पुलिस पहुंची रेपिस्ट के घर, खौफ में आकर खुद कर दिया सरेंडर
यूपी: बुलडोजर लेकर पुलिस पहुंची रेपिस्ट के घर, खौफ में आकर खुद कर दिया सरेंडर

उत्तर प्रदेश में अपराधियों को बुलडोजर से कुछ ज्यादा ही डर लगने लगा है। यूपी के प्रतापगढ़ में महिला के साथ एक शख्स ने रेप किया जिसके बाद पुलिस की टीम आरोपी के घर पर बुलडोजर लेकर पहुंच गई। यह देख आरोपी को इतना खौफ आ गया कि उसने अगले ही सरेंडर कर दिया। बता दें कि,आरोपी रेप के बाद से फरार था और पुलिस उसकी तलाश में कई जगह छापेमारी भी कर रही थी। इसको लेकर एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा कि, अपराध और अपराधियों को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति है जिसके तहत आने वाले समय में इसपर और काम होगा।
बदमाशों और आरोपियों के बीच कानून का खौफ बैठ गया है और आरोपियों को लगता है कि अगर वह भाग या छिप जाते है तो उससे उन्हें और कड़ी सजा दी जी सकती है। इसी भय के कारण आरोपी खुद आकर सरेंडर कर रहे हैं।गौरतलब है कि आरोपी ने यूपी के प्रतापगढ़ में एक महिला के साथ रेलवे स्टेशन पर रेप किया था और फिर फरार हो गया था। पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए आरोपी के घर बुलडोजर लेकर पहुंच गई थी जिसके बाद खुद आरोपी ने ही आत्मसमर्पण कर दिया। हालांकि, एडीजी ने इस बात को खारिज किया है कि आरोपी ने बुलडोजर के डर से सरेंडर किया। आरोपी ने यूपी के सख्त कानून के खौफ में आकर सरेंडर किया है।
किन पर चलता है प्रशासन का बुलडोजर?
यूपी के एडीजी शांत कुमार ने बताया कि, दो केस में बुलडोजर चलता है। पहला अगर किसी सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा हो रखा हो, तो नोटिस भेजने के बाद भी कोई कड़ी कारवाई नहीं होती तो उसके लिए एक विधिक प्रक्रिया अपनाई जाती है। दूसरा यह कि, अपराधी अपराध करके अगर फरार हो गया है और वारंट के बाद भी सरेंडर नहीं कर रहा तो प्रशासन उसकी उसके अपराध से कमाई संपत्ति पर कुर्की का आदेश लेने के बाद बुलडोजर चलाने की कार्रवाई करती है।