ब्रेकिंग न्यूज़

Uttar Pradesh: जाली मुद्रा का कारोबार करने वाले गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार

Uttar Pradesh: जाली मुद्रा का कारोबार करने वाले गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार

बहराइच: उत्तर प्रदेश की बहराइच पुलिस ने जाली भारतीय व नेपाली मुद्रा छापने और इसका अवैध कारोबार करने वाले पांच लोगों को रुपईडीहा क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस के अनुसार पकड़े गए पांचों आरोपी लखीमपुर जिले के रहने वाले हैं और इनके पास नोट छापने के उपकरण व दोनों देशों की हजारों रुपये की जाली मुद्रा बरामद हुई है। बहराइच के पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा ने बताया कि जाली नोट छापने वाले गिरोह को बहराइच व श्रावस्ती एटीएस तथा बहराइच के रुपईडीहा थाने की संयुक्त टीम ने रूपईडीहा सीमा के सुमेरपुर इलाके से ब़ृहस्पतिवार को पकड़ा।

पुलिस टीम ने दिल्ली में पंजीकृत एक कार सवार पांच व्यक्तियों के कब्जे से 52000रुपये के भारतीय जाली नोट व 5000रुपये के नेपाली जाली नोट, एक लैपटॉप, एक प्रिंटर, पावर केबिल, कैंची, जाली मुद्रा बनाने का कागज, दो आधार कार्ड, दो पैनकार्ड व पांच मोबाइल फोन बरामद किए हैं। एसपी ने बताया कि पकड़े गये व्यक्तियों की पहचान लखीमपुर निवासी मुश्ताक, सलीम, अलीम, फैजुल हसन उर्फ सैदुल व कुलदीप अवस्थी के रूप में की गई है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों ने पूछताछ में बताया कि उनके गिरोह के सदस्य जाली मुद्रा छापने के बाद उसका कारोबार करते हैं तथा इन जाली नोट को भारत के रूपईडीहा (बहराइच)व नेपाल के विभिन्न शहरों व गांवों में असली के तौर पर वितरित कर देते हैं।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!